ताजा पोस्ट

भूपेश सरकार से 14 माह में ही टूटी लोगों की उम्मीदे: रमन

ByNI Desk,
Share
भूपेश सरकार से 14 माह में ही टूटी लोगों की उम्मीदे: रमन
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने आरोप लगाया हैं कि बड़े बड़े चुनावी वादे कर सत्ता में आई राज्य की भूपेश सरकार से लगभग 14 महीने में ही लोगो की उम्मीदॆ टूटने लगी है। विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए है,और राज्य वित्तीय कुप्रबंधन की तरफ बढ़ रहा है। डा.सिंह ने आज यहां बातचीत में कहा कि..14 महीने पहले छत्तीसगढ़ में बड़े बड़े चुनावी वादो की जनघोषणा कर लोगो में कांग्रेस ने सभी वर्गों में उम्मीदे जगाई और यह घोषणा वोट के रूप में परिवर्तित भी हुई और भूपेश सरकार सत्तासीन हुई,लेकिन इतने अल्प समय में ही लोगो की उम्मीदे टूटने लगी है..।किसान दाने दाने धान की खरीद,युवा बेरोजगारी भत्ते तथा महिलाएं शराबबंदी के किए वादे को पूरा होने की आस छोड़ चुके है। उन्होने कहा कि किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है।उन्हे बकाया दो वर्ष का धान का बोनस मिला नही,वहीं इस वर्ष भी धान की बिक्री के समय केन्द्र द्वारा तय खरीद राशि के अलावा 2500 रूपए की अतंर की राशि मिलने के आसार नही दिख रहे है।धान खरीद की यह सरकार आवश्यक व्यवस्था तक नही कर पाई और कम धान खरीदना पड़े इसके लिए किसानों को तरह तरह से अपमानित किया गया उनके घर पुलिस तक पहुंची और चोर जैसा बर्ताव किया गया। राज्य में पिछले 14 महीने में अद्योसंरचना का कोई नया काम नही होने का आरोप लगाते हुए डा.सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में चल रहे अद्योसंरचना विकास के कार्य भी ठप है।उन्होने अपने चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में मेडिकल कालेज के भवन तथा निर्माणाधीन स्टेडियम का उदाहरण देते हुए कहा कि इनका काम पूरा नही हो पा रहा है। पूरे राज्य की यहीं स्थिति है। आर्थिक बदहाली की स्थिति यह हैं कि वार्षिक अनुरक्षण तक के लिए पैसे नही आवंटित हो रहे है।
Published

और पढ़ें