ताजा पोस्ट

ट्रंप के यहां एफबीआई की छापेमारी

ByNI Desk,
Share
ट्रंप के यहां एफबीआई की छापेमारी
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके फ्लोरिडा (Florida) स्थित घर मार-ए-लागो पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई ने छापेमारी की है। इस छापेमारी को ट्रंप ने उन पर रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल न हो इसलिए उनके घर पर एफबीआई का छापा डलवाया गया है। ट्रंप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ये हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है। मेरे खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में वर्तमान में एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने एक बयान में कहा- यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली को हथियार की तरह यूज किया जा कहा रहा है और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ूं में रहूं। हालांकि एफबीआई ने अभी तक इस सर्च ऑपरेशन या छापेमारी के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि साल 2020 में ट्रंप चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गए थे। इसे जांच का विषय माना जा रहा है। जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में उनकी व्यावसायिक कामकाज की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है, हालांकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में इसके मजबूत संकेत दिए हैं। फिलहाल राष्ट्रपति जो बाइडेन की अनुमोदन रेटिंग 40 प्रतिशत से कम है और डेमोक्रेट्स ने नवंबर मध्यावधि चुनावों में कांग्रेस का नियंत्रण खोने का अनुमान लगाया है। तभी ट्रंप इस बात को लेकर आशावादी हैं कि वे 2024 में एक बार फिर व्हाइट हाउस पहुंच सकते हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें