ताजा पोस्ट

आजादी के महानायकों के सपनो को तोड़ रहे है चंद लोग : लल्लू

ByNI Desk,
Share
आजादी के महानायकों के सपनो को तोड़ रहे है चंद लोग : लल्लू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने समाज में समरसता लाने और अशिक्षा,गरीबी को दूर कर देश को विश्व गुरू बनाने की परिकल्पना की थी जिसे कुछ लोग तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लल्लू ने 74वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि देश की अनेकता में एकता की विशिष्ट पहचान है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल सरीखे आजादी के महानायकों ने देश की आजादी की नींव रखी और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष के साथ ही शोषित, वंचित, आदिवासी, दलितों का उत्थान कैसे हो। समाज में समरसता कैसे हो, आजाद भारत में इसकी परिकल्पना के साथ ही अशिक्षा, गरीबी कैसे दूर हो, हमारा देश विश्व गुरू बने, इन विषयों और मुद्दों को ध्यान में रखकर देश को प्रगतिशील देश बनाने का कार्य किया और लोकतांत्रिक देश की परिकल्पना की थी। उन्होने कहा कि आज कुछ लोग उस सपने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 1947 की जीडीपी से आज भारत की अर्थव्यवस्था नीचे आ गयी है। एक दूसरे के बीच खाई और भेदभाव उत्पन्न कर रहे हैं। समाज के तमाम वर्गों को उपेक्षित कर रहे हैं। आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश कुछ पूंजीपति और उद्योगपति चला रहे हैं। अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है आवाज उठाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जा रहा है। युवाओं के रोजगार, किसानों के हक, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर जनप्रिय नेता राहुल गांधी जी सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें