खेल समाचार

FIFA World Cup 2022: साऊदी अरब ने अर्जेंटीना के सपनों पर फेरा पानी! जीत लिया मुकाबला

ByNI Sports Desk,
Share
FIFA World Cup 2022: साऊदी अरब ने अर्जेंटीना के सपनों पर फेरा पानी! जीत लिया मुकाबला
नई दिल्ली | FIFA World Cup Qatar 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की सबसे बेहतरीन फुटबॉल टीम अर्जेंटीना को कम रैकिंग वाली टीम साऊदी अरब ने 2-1 से करारी मात देकर मैच जीत लिया। इस मुकाबले ने करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों को हैरान कर दिया। अर्जेंटीना को मिली इस हार से उसके फैंस को बेहद ही गहरा झटका लगा है। ये भी पढ़ें:- दिशा पाटनी की इस बिकिनी फोटो ने बढ़ाई गर्मी… भारी पड़ गई साऊदी अरब की टीम कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में साऊदी अरब की टीम अर्जेंटीना पर भारी पड़ती दिखाई दी और उसने अर्जेंटीना के सभी प्रयासों को विफल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि, अर्जेंटीना ने पिछले विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर की थी, लेकिन इस बार तो उसके साथ ही खेल हो गया। ये भी पढ़ें:- भारत ने न्यूजीलैंड से जीती टी20 सीरीज, बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड हालांकि, अर्जेंटीना टीम के लियोनेल मेसी ने मैच के सिर्फ 10वें मिनट में ही गोल करते हुए अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। उसके बावजूद अर्जेंटीना अपनी बढ़त को कामयाब नहीं रख पाई। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद सऊदी अरब ने दूसरे हाफ के 48वें मिनट में अर्जेंटीना पर गोल दागते हुए मुकाबले में बराबरी कर ली। साऊदी अरब के अल बुरेकन के शानदार पास पर सालेह अलशेहरी ने गोल दाग दिया। इसके बाद फिर से 53वें मिनट में सऊदी अरब के सलेम अलडसारी ने एक ओर गोल दाग कर अर्जेंटीना को 2-1 हरा दिया। ये भी पढ़ें:- पत्नी नताशा का हाथ थाम अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ दिखाने ले गए Varun Dhawan हार के बावजूद मेसी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड FIFA World Cup Qatar 2022: वहीं दूसरी ओर, सऊदी अरब के खिलाफ आज मैच में उतरते ही अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने 5 वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड बना लिया और मैच में गोल दाग कर विश्व कप इतिहास में 7 गोल पूरे कर लिए। इस गोल के साथ मेसी अर्जेंटीना के लिए 4 अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर भी बन गए हैं।
Published

और पढ़ें