ताजा पोस्ट

रोड़ पर दौड़ेंगे लडाकू विमान! देश की सुरक्षा को मजबूती देने और सफर को आसान बनाने लिए PM Modi करेंगे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन

Byदिनेश सैनी,
Share
रोड़ पर दौड़ेंगे लडाकू विमान! देश की सुरक्षा को मजबूती देने और सफर को आसान बनाने लिए PM Modi करेंगे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन
नई दिल्ली | Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिन बाद यानि 16 नवंबर को वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्युलिस एयरक्राफ्ट से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर बनी खास एयर-स्ट्रीप पर उतरेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करेंगे। पीएम मोदी को भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान में बैठे देखने को हर कोई उत्साहित है। उद्घाटन समारोह में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना अपना एक एयर-शो भी करेगी। जिसमें भारतीय जाबांज साहसी प्रदर्शन दिखाएंगे। लडाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंजेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जानकारी के अनुसार, उद्घाटन समारोह में Purvanchal Expressway लडाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंजेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना के छह लडाकू विमान भी लैंडिंग, टेकऑफ और टक डाउन ऑपरेशन्स करेंगे। इन लड़ाकू विमानों में दो सुखोई, दो मिराज और दो ही जगुआर शामिल होंगे। आपको बता दें कि, हाल ही सितंबर के महीने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा से सटे बाडमेर में भी नेशनल हाईवे पर ऐसी ही हवाई पट्टी का उदघाटन किया था। ये भी पढ़ें:- हर घर नल से जल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश मार्च 2022 तक 78 लाख घरों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करेगा Purvanchal Expressway में ये सबकुछ होगा खास देश में विशेष परिस्थितियों या संकट के समय वायुसेना के फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट विमानों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी उतारने के मकसद से यूपीईडा यानि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवपममेंट अथोरटी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को तैयार किया है। पीएम मोदी ने 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी। वायुसेना के फाइटर जेट्स और ट्रांसपोर्ट विमान के उतरने के लिए इस एक्सप्रेस-वे पर 3.20 किलोमीटर लंबी एक खास हवाई पट्टी भी बनाई गई है। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 340 किलोमीटर है जो लखनऊ को मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी समेत पूर्वी जिलों से जोड़ेगा। साथ ही इससे प्रयागराज और वाराणसी की राह भी आसान होगी। 6 लेन वाले इस एक्स्प्रेस-वे का विस्तार 8 लेन तक किया जा सकता है। इसके जरिए यात्री लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर 3.5 घंटों में पूरा किया जा सकेगा। पहले इस सफर में करीब 6 घंटे तक लगते थे। ये भी पढ़ें:- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत दौरे पर, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे वायुसेना के ऑपरेशन्स में होगा मददगार Purvanchal Expressway देश की सुरक्षा में लगी भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन्स में भी मददगार होगा। मोदी सरकार देश को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से इस तरह के एक्सप्रेस-वे तैयार करवा रही है जिनपर वायुसेना के ऑपरेशन्स को अंजाम दिया जा सके। युद्ध परिस्थितियों में दुश्मन देश सबसे पहले हवाई रनवे और पट्टियों को ही निशाना बनाते है जिससे लड़ाकू विमान और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट लैंडिंग नहीं हो सके।
Published

और पढ़ें