राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर खाक

नई दिल्ली | Delhi Bank Fire: दिल्ली में एक बार फिर से आग लगने की बड़ी घटना हो गई है। शनिवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में भीषण आग लग गई हैं। आग इतनी विकराल थी की उसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों को 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया।

Delhi Bank Fire: जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 5 बजे सेंट्रल दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग की घटना हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बैंक में लगी इस भीषण आग को बुझाने के लिए 85 दमकलकर्मियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर करीब 7 बजे के आासपास आग पर काबू पाया जा सका। अब मौके पर कूलिंग का काम किया जारी है। आपको बता दें कि, बीते शुक्रवार को भी साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक प्राइवेट बैंक में आग की घटना सामने आई थी। ऐसे में ये दूसरा दिन है जब दिल्ली के बैंक में आग लगी है।

Delhi Bank Fire: इस घटना में सबसे बड़ी गनीमत ये रही कि किसी तरह की जन हानि होने से बच गई। आग पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें लगातार निकल रही थी। आग की भीषणता को देखते हुए फायर ब्रिगेड की और गाड़ियां मंगवाई गई। अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। पंजाब नेशनल बैंक की यह बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है। यहां पर लोन डिपार्टमेंट भी है, ऐसे में यहां रखा सारा रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें