
रतलाम | Ratlam Railway Station Fire: मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात रतलाम रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- पटियाला में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, सीएम मान बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
बाल-बाल बचे हजारों यात्री, स्टेशन पर मौजूद थी भारी भीड़
Ratlam Railway Station Fire: रतलाम स्टेशन पर आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और तुरंत आग को बुझाने के प्रयास किए गए। वहीं पुलिस ने मौके से यात्रियों को हटाया। दमकल की गाड़ियों ने भरसक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। नहीं तो स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। बता दे कि, इन दिनों रतलाम में पंडित प्रदीप जी मिश्रा की सात दिवसीय वैशाख शिवमहापुराण कथा भी चल रही है। जिसका कल ही समापन हुआ है। ऐसे में कथा सुनने के लिए देश के कई राज्यों से हजारों की संख्या में लोग भी आए हुए हैं जो वापस अपने शहरों को लौटने के लिए स्टेशन पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:- औरंगाबाद में गरजेंगे राज ठाकरे! 1 मई को सभा करने की मिली अनुमति, लेकिन…
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा आग लगने का कारण
Ratlam Railway Station Fire: अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि जब स्टेशन पर आग लगी, तब कई यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट से जा रहे थे। अभी तक की जांच के आधार पर आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें:- जिग्नेश मेवाणी को बड़ी राहत, महिला पुलिस अधिकारी से मारपीट मामले में मिली जमानत