ताजा पोस्ट

Kabul Airport पर दहशत का माहौल, तालिबान ने और बुलाए आतंकी, बार-बार हो रही फायरिंग

Share
Kabul Airport पर दहशत का माहौल, तालिबान ने और बुलाए आतंकी, बार-बार हो रही फायरिंग
नई दिल्ली | Firing at Kabul Airport: अफगानिस्तान की राजधानी के काबुल एयरपोर्ट पर अभी भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। खबरों के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट पर फिर से फायरिंग की खबरें आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। भले ही महाशक्ति अमेरिका ने काबुल धमाकों के बाद आतंकियों के ठिकानों पर हमला करके अपना बदला ले लिया हो, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर फिर से गोलीबारी की खबर है। काबुल एयरपोर्ट पर हो रही फायरिंग की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये भी पढ़ें :- पार्टी नहीं संभल रही देश क्या संभालेंगे ! राजस्थान, पंजाब और अब छत्तीसगढ़ में गुटबाजी के आगे आलाकमान नजर आता है फेल… taliban Firing at Kabul Airport: अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद से वहां की अवाम देश छोड़कर जा रही है। ऐसे में दुनिया के कई देश अपने-अपने लोगों को वहां से निकालने में लगे हुए हैं जिसके चलते काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा है। हज़ारों की भीड़ काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर खड़ी है। इसी मौके का फायदा उठाकर आईएसआईएस वहां धमाके किए थे जिसमें भयानक खून खराबा हुआ। ये भी पढ़ें :- पंजाब और उत्तराखंड की दोहरी मुसीबत, हरीश रावत ने की दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात Joe Biden said on the situation in Afghanistan, said - Criticisms will not make a difference, the army should be ashamed... अमेरिका का अलर्ट, अभी और होंगे हमले! अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद कई दूसरे आतंकी संगठनों भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। आईएस खुरासान (IS Khurasan) ने काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर ये साबित कर चुका है। इसी के साथ ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देशों ने वहां फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, खबर है कि अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने काबुल में अपने आतंकियों की संख्या में और इजाफा कर दिया है। तालिबान ने मैदान वरदग, लोगार और पक्तिका प्रांत से अपने आतंकियों को काबुल में बुला लिया हैं।
Published

और पढ़ें