ताजा पोस्ट

वाराणसी में कोरोना से पहली मौत

ByNI Desk,
Share
वाराणसी में कोरोना से पहली मौत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु का पहला मामला सामने आया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने संवाददाताओं को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी जिले में अभी तक छह कोरोना वायरस संक्रमित (पॉजिटिव) मरीजों में आज एक की मौत हो गई जबकि एक की जांच रिपोर्ट लगातार दो बार नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां कोरोना वायरस संक्रमित चार लोगों का इलाज किया जा रहा हैं। अग्रवाल ने बताया कि रोहनिया इलाके गंगापुर के निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद दो अप्रैल को बीएचयू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों ने बताया कि बीएचयू में भर्ती होने से पहले या व्यक्ति कोलकाता से लौट कर आने के बाद 27 मार्च ही सर्दी खांसी से पीड़ित था और निजी अस्पताल में इलाज इलाज करवा रहा था। मंडलायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए उसके नमूने भेजे गए थे, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जिन इलाकों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं,उन्हें सील कर दिया गया है तथा पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यहां लॉकडाउन कडाई से पालन किया जा रहा है। समुचित साफ-सफाई एवं अन्य एहतियाती उपाय गंभीरतापूर्वक किए जा रहे है।
Published

और पढ़ें