ताजा पोस्ट

देश में ओमिक्राॅन से पहली मौत जयपुर में दर्ज, 4 जनवरी को दुनिया में 25 लाख से ज्यादा मामले आए सामने

ByNI Desk,
Share
देश में ओमिक्राॅन से पहली मौत जयपुर में दर्ज, 4 जनवरी को दुनिया में 25 लाख से ज्यादा मामले आए सामने
नई दिल्ली | भारत में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के ओमिक्राॅन वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन से पहली मौत (Omicron first death India) राजस्थान की राजधानी जयपुर में होना सामने आया है। हालांकि मरीज डायबिटीज और अन्य कुछ बीमारियों से पीड़ित था। बयान के मुताबिक, देश में ओमिक्राॅन वैरिएंट 24 राज्यों में फैल चुका है। जिसके चलते अबतक कुल 2135 ओमिक्राॅन मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें 828 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 1306 एक्टिव केस हैं। ये भी पढ़ें:- COVID-19: कांग्रेस ने CEC से चुनावी रैलियों को रद्द करने का आग्रह किया, लड़की हुन लड़ सकती हूं मैराथन भी स्थगित 4 जनवरी को दुनिया में 25 लाख से ज्यादा केस दर्ज इसी के साथ ये भी बताया गया है कि, 4 जनवरी को दुनियाभर के देशों में 25 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, जो कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि देश में करीब 22 राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहली डोज दे दी है। ये भी पढ़ें:- स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 रोगियों के होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया, जानें नई गाडलाइन 6 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों के जिलों में केस लगातार बढ रहे हैं। देश के 56 जिलों में केस पॉजिटिविटी रेट ढ़ाई प्रतिशत से अधिक हो गई है। मुंबई में तेजी से कोरोना मामले बढ़ रहे हैंै। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, बंगाल, केरल में हैं। 6 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 2 राज्य मे तो 5 से 10 हजार एक्टिव केस हैं। ये भी पढ़ें:- Big Breaking : PM Modi ने कहा अपने सीएम को बोल देना एयरपोर्ट से जिंदा लौट आया…, बढ़ेगा बवाल… ( Watch Photos)
Published

और पढ़ें