ताजा पोस्ट

आम आदमी की सेहत के लिए पहला ‘ग्रीन पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस’

ByNI Desk,
Share
आम आदमी की सेहत के लिए पहला ‘ग्रीन पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस’
नई दिल्ली। पर्यावरण को ठीक कर योग के जरिए आम आदमी की सेहत को ठीक करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पहला पब्लिक हेल्थ कॉन्फ्रेंस कल से दो मार्च तक होगा जो पूरी तरह ग्रीन सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करेंगे। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम क्षेत्रपाल सिंह मुख्य भाषण देंगी।
इसे भी पढ़ें :- ऐबीएसएस को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान
सम्मेलन का आयोजन एम्स के सामुदायिक उपचार केंद्र और भारतीय पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन की महासचिव डॉ संघमित्रा घोष भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। यह पहला अवसर होगा जब एम्स में एसोसिएशन का 64 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन की खास बात यह है कि यह देश का संभवतः पहला ग्रीन सम्मेलन होगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिनिधि होटल से कार की बजाय मेट्रो से आएंगे और इसमें प्लास्टिक की बोतलों का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। सम्मेलन में लंच और डिनर के बचे खाने एवं नैपकिन तक को रीसाइिकल किया जाएगा। योग पर कार्यशालाएं होंगी। यमुना स्वच्छता अभियान भी शुरू होगा। सम्मेलन से पहले कल यमुना के किनारे कालिंदी के पास दो हज़ार पौधे भी लगाए गये ताकि दिल्ली का पर्यावरण ठीक किया जा सके। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एनीमिया मुक्त भारत, 2030 तक एड्स मुक्त भारत और आयुष्मान भारत एवं यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर विशेष चर्चा होगी। एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर और इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय राय ने बताया कि ग्रीन सम्मेलन से तीन दिवसीय सम्मेलन में 80 हज़ार से एक तक तक प्लास्टिक की बोतलें बचाई जा सकेंगी। इस तरह देश के हर कॉन्फ्रेंस में प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो तो पर्यावरण को काफी हद तक सुधारा जाएगा क्योंकि कई रोगों के पीछे प्रदूषित पर्यावरण भी एक कारण है।  इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन की स्थापना 27 सितंबर 1956 को हुई थी और उससे दो दिन पहले एम्स की भी स्थापना हुई थी, तभी से यह संस्था हर साल वार्षिक सम्मेलन करती रही है और पहली बार यह एम्स में हो रहा है।
Published

और पढ़ें