ताजा पोस्ट

गुजरात, महाराष्ट्र में तबाही जारी

ByNI Desk,
Share
गुजरात, महाराष्ट्र में तबाही जारी
नई दिल्ली। देश के दो पश्चिमी राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही थम नहीं रही है। दोनों राज्यों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में लोगों के मरने का सिलसिला भी जारी है। बारिश और भूस्खलन की वजह से महाराष्ट्र में अब तक एक सौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गुजरात में भी मरने वालों की संख्या 95 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है। इन दो राज्यों के अलावा तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित देश के दो दर्जन राज्यों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़े हैं। तेलंगाना के वारंगल व पेडापल्लीकई सहित चार जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। करीब 20 हजार लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी पहले ही 16 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को पालघर, सतारा और पुणे सहित कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पहले ही इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। राजधानी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नासिक, कोल्हापुर, नागपुर, वर्धा सहित कई जिलों में यलो अलर्ट जारी है। गुजरात में भारी बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 और लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के चलते अहमदाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। मध्य प्रदेश में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन आदि शहरों में भारी बारिश का अनुमान लगाया था। भारी बारिश से राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। एक तरफ ज्यादातर राज्यों में बारिश से तबाही मची है तो बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं होने से सूखा पड़ने की स्थिति बन गई है।
Tags :
Published

और पढ़ें