ताजा पोस्ट

पूर्व डीजीपी ने तीन माह की पेंशन दी कोरोना राहत कोष में

ByNI Desk,
Share
पूर्व डीजीपी ने तीन माह की पेंशन दी कोरोना राहत कोष में
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बलजीत सिंह संधू (सेवानिर्वत) ने अपनी तीन माह के पेंशन के समान दो लाख रूपये कोरोना राहत कोष में दान की है। संधू ने एक लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष तथा एक लाख रुपए का चेक हरियाणा कोरोना राहत कोष में दिया है। संधू को करीब 67 हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है तथा इस हिसाब से उन्होंने दो लाख रुपए की धनराशि कोरोना पीड़ित लोगों के लिए दान की है। उन्होंने अन्य पूर्व आईपीएस अधिकारियों और समाजसेवियों से आग्रह किया है कि इस कठिन घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इसके अलावा पूर्व डीजीपी संधू जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने और लंगर के काम में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग तथा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालने करने का भी विनम्रतापूर्वक आग्रह किया।
Published

और पढ़ें