ताजा पोस्ट

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था अफवाह

ByNI Desk,
Share
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था अफवाह
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus) का खौफ लगातार जारी है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब लगातार बढ़ता जा रहा है। अब बिहार के सिवान जिले के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है। बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना से आज शनिवार को निधन हो गया है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। पहले बताया था अफवाह इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के निधन की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि डीडीयू अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके निधन की खबरों को अफवाह बताया था. यह भी पढ़ें: - UP पंचायत चुनावों के लिए मतगणना पर रोक लगाने से Supreme court ने किया इंकार, जीत के बाद जश्न पर लगाई पाबंदी पिछले मंगलवार की रात उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन को चिकित्सीय निगरानी और समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था। शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रेल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। शरीर में लक्षणों के आधार पर उनकी कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। कल से ही उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी और आज उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बता दे कि बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन तेजाब कांड की वजह से याद किए जाते हैं। हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं।
Published

और पढ़ें