ताजा पोस्ट

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को ईडी ने बुलाया

ByNI Desk,
Share
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को ईडी ने बुलाया
मुंबई। महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। तीन दिन पहले रिटायर हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने तलब किया है। मुंबई के एक और पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह कई एजेंसियों की जांच झेल रहे हैं। बहरहाल, ईडी ने संजय पांडे को पांच जुलाई को तलब किया है। बताया जा रहा है कि संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हुए घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णन को भी गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि संजय पांडे 30 जून को रिटायर हुए हैं। इससे पहले, संजय पांडे से मार्च में सीबीआई ने पूछताछ की थी। उस समय महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े एक सौ करोड़ रुपए की वसूली के मामले में उनसे पूछताछ की गई थी। ध्यान रहे महाराष्ट्र सरकार ने मार्च 2022 में महाराष्ट्र के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया था। उन्होंने हेमंत नागराले की जगह ली थी, जिन्हें 2021 परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया था।
Published

और पढ़ें