
मुंबई। मुंबई पुलिस पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए गैर—जमानती वारंट की मांग को लेकर कोर्ट पहुंची है। मुंबई पुलिस को शक है कि परमबीर सिंह देश छोड़कर जा सकते हें। पुलिस का कहना है कि हमने नौ अक्तूबर को वसूली मामले में पूछताछ के लिए परमबीर सिंह को समन भेजा था पर वो नहीं आए और ना ही किसी तरह का जवाब दिया। इस मामले पर सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी। parambir singh mumbai police
Read also चीन में कोरोना का कोहराम! तीन शहरों में लाॅकडाउन, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, बस और टैक्सी सेवाएं निलंबित
गौरतलब है कि परमबीर सिंह ने राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सचिन वाजे नामक पुलिस अधिकारी को मुंबई के होटलों और बार से हर महीने 100 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा था, हालांकि इस आरोप से देशमुख ने इनकार किया। लेकिन देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Tags :Maharashtra parambir singh