मेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के कोरोना वायरस (काेविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद दाेनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेसी नेता के पुत्र ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, पिता सकुशल हैं ।
पिता की कोरोना जांच की गयी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वह सकुशल हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। आशंका है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री घर की नौकरानी के जरिए संक्रमित हुए हैं।