नई दिल्ली | Kalyan Singh Condition Unstable: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत नासाज हो गई है। एसजीपीजीआई ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसके अनुसार, कल्याण सिंह को सांस में दिक्कत आ रही है। उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन पर रखा गया है। बता दें कि लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में कल्याण सिंह को बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें:- UP Cabinet Expansion : योगी मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, सात नये चेहरे हो सकते हैं शामिल, ऐसा रहेगा जातीय समीकरण
89 साल के कल्याण सिंह को शनिवार शाम से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत (Kalyan Singh Condition Unstable) के बाद ऑक्सीजन थेरेपी शुरू कर दी गई है। अस्पताल के पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रायोनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं। उनके स्वास्थ्य के लिहाज से आने वाले दो दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं।
The health status of former CM of UP & ex-Governor of Rajasthan, Kalyan Singh unstable. His clinical parameters are being closely monitored by the expert Consultants. He has been put on non invasive ventilation due to respiratory worsening: PGI Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2021
ये भी पढ़ें:- देश में घटकर 30 हजार पहुंचे नए संक्रमित, केरल ने फिर बढ़ाई चिंता, एक दिन में 9931 नए मामले
राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह
उत्तर प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह यूपी के मुख्यमंत्री (Former UP CM Kalyan Singh) रहने के साथ ही राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: राष्ट्रपति भवन में चल रही थी ईद की नमाज, पास में गिरे राॅकेट, धमाकों से गूंजता रहा आसमान
सीएम योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह मिल चुके हैं
आपको बता दें कि 4 जुलाई को संक्रमण और अन्य बीमारियों के चलते Kalyan Singh को एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। पूर्व सीएम से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनसे मिल चुके हैं।