लखनऊ | Kalyan Singh Condition Critical: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (UP Former CM Kalyan Singh) की हालत नाजुक हो गई है। कल्याण सिंह काफी समय से बीमार चल रहे हैं और लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में भर्ती हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री की नासाज हालत की खबर सुनने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को एसजीपीजीआई पहुंचे और उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन से कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें:- भारत का जुलाई के अंत तक 50 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य था लेकिन भारत बायोटेक के कारण रहेगा अधूरा
अस्पताल के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने कहा है कि, पूर्व सीएम कल्याण सिंह की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है। उनकी हर पल मॉनिटरिंग की जा रही है। 89 वर्षीय कल्याण सिंह के साथ अस्पताल में उनके परिवारजन मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- संसद के हंगामे पर विपक्ष से खफा हुए पीएम मोदी, कहा- मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी
Kalyan Singh Condition Critical: इससे पहले भी सीएम योगी (CM Yogi) उनसे मिलने पहुंचे थे। योगी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता भी पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मिलने अस्पताल का पहुंचे थे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी लगातार सीएम योगी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- देश का नेतृत्व करने की है क्षमता…
आपको बता दें कि, कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के अलावा राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हो रही थी।