जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में ट्रक सवार चार आतंकवादी (Four Terrorists Riding a Truck) मारे गए। अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू जिले के सिधरा इलाके में आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने सिधरा इलाके में जम्मू (Jammu) से श्रीनगर (Srinagar) जा रहे एक ट्रक की संदिग्ध गतिविधि देखी। ट्रक को रोक दिया गया और ट्रक का चालक शौच के लिए जाने के बाद भाग निकला।
उन्होंने आगे बताया, ट्रक के अंदर मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो अब समाप्त हो गई है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान ट्रक में आग लग गई। उन्होंने कहा, आतंकवादियों के चार शव बरामद किए गए हैं। सात एके-47 राइफल (Seven AK-47 Rifles), एक एम4 राइफल (One M4 Rifle), तीन पिस्टल (Three Pistols) और अन्य गोला-बारूद (Arms and Ammunition) बरामद किए गए हैं। एडीजीपी (ADGP) ने कहा, ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। (आईएएनएस)