ताजा पोस्ट

फ्रांस: दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों

ByNI Desk,
Share
फ्रांस: दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों
पेरिस। फ्रांस के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। मैक्रों ने मरीन ले पेन को हराकर यह चुनाव जीता है। इस बार भी मुख्य मुकाबला राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कट्टरपंथी विचारधारा की नेता मरिन ला पेन के बीच था। ध्यान रहे फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव ये दो चरणों में होता है। पहला चरण 10 अप्रैल को हुआ था। दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग रविवार को हुई। इसके बाद 25 अप्रैल यानी सोमवार नतीजे आने थे। France new president Read also क्या ऐसे सुधरेंगे न्यूज चैनल? नतीजे आने के बाद 13 मई से पहले नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति पद के कुल 11 उम्मीदवार थे, लेकिन असली मुकाबला मैक्रों और नेशनल रैली पार्टी की नेता मरिन ला पेन के बीच था। पहले चरण में मैक्रों 27.85 फीसदी वोट के साथ सबसे आगे रहे। पेन 23.15 फीसदी वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तभी मैक्रों की सत्ता में वापसी तय मानी जा रही थी। इस बार के चुनाव में इस्लाम का मुद्दा छाया रहा है और साथ ही रूस व यूक्रेन के बीच जंग का मुद्दा भी अहम रहा। फ्रांस की चुनाव प्रक्रिया के मुताबिक पहले चरण में अगर किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी मिल जाते हैं तो वो चुनाव जीत जाता है। हालांकि, करीब 60 साल में तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि पहले चरण में ही जीतने वाले के नाम का फैसला हो गया हो। बहरहाल, पहले चरण में जिन दो उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं, उन्हीं के बीच दूसरे और आखिरी चरण का मुकाबला होता है।
Tags :
Published

और पढ़ें