ताजा पोस्ट

भोपाल में आज आधी रात से पूरा लॉकडाउन

ByNI Desk,
Share
भोपाल में आज आधी रात से पूरा लॉकडाउन
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने आज आधी रात से 'टोटल लॉकडाउन' किए जाने का फैसला लिया है। यहां अब सिर्फ दूध और दवा की दुकानें ही खुलेंगी, रोजाना जरूरत का बाकी सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सतीश कुमार एस ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर 5 अप्रैल रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजधानी में दो आईएएस अफसरों और एक स्वास्थ्य अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ मरीजों की संख्या अचानक बढ़ जाने के चलते जिला प्रशासन को 'टोटल लॉकडाउन' का फैसला लेना पड़ा है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब भोपाल पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। करोद मंडी भी अगले आदेश तक बंद रहेगी। व्यापारी किसानों से सब्जी वगैरह खरीदकर नगर निगम के माध्यम से बेचेंगे। किराना दुकान और अन्य दुकानों को दी गई छूट खत्म कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अधिकृत होम डिलिवरी के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान होम डिलिवरी, दूध पार्लर और दवा की दुकानें खुली रहेंगी। शासकीय कार्य के लिए अति आवश्यक सेवा में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। इस लॉॅकडाउन में मीडिया और उनके प्रतिनिधियों को भी कहीं आने-जाने की छूट लागू रहेगी।
Published

और पढ़ें