ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर थाना क्षेत्र (Dankaur Police Station) में स्थिति गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के फूड कोर्ट में सोमवार तड़के आग लग गई। आग ने पूरे फूड कोर्ट (Food Court) को अपनी चपेट में ले लिया। आग यूनिवर्सिटी के मेन बिल्डिंग के सामने बने फूड कोर्ट पर लगी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के घायल या जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है, फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच और हुए नुकसान का आंकलन कर रही है। आग तड़के सुबह करीब 3:30 बजे लगी थी।
ये भी पढ़ें- http://जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे के आसपास फायर डिपॉर्टमेंट (Fire Department) को यह सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में भीषण आग लग गई है। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, उस समय तक पूरे फूड कोर्ट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। फायर सर्विस यूनिट भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। (आईएएनएस)