nayaindia Gautam Adani Sharad Pawar शरद पवार से मिले गौतम अदानी
ताजा पोस्ट

शरद पवार से मिले गौतम अदानी

ByNI Desk,
Share

मुंबई। अदानी समूह पर विपक्षी पार्टियों के हमले के बीच गुरुवार को गौतम अदानी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। पवार के मुंबई स्थित आवास पर गुरुवार को दोनों की बैठक हुई। गौतम अदानी सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद शरद पवार के आवास पर पहुंचे और 12 बचे तक वहां रहे। दोनों की इस मुलाकात को काफी गोपनीय रखा गया है और इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है।

लेकिन माना जा रहा है कि शरद पवार से गौतम अदानी की मुलाकात विपक्षी पार्टियों की एकजुटता और अदानी समूह पर उनके हमले को कमजोर करेगा। गौरतलब है कि अदानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और उसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी बनाने की मांग कर रहा है। विपक्षी पार्टियां पूछ रही हैं कि अदानी समूह की बेनामी कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपया किसका था।

संसद के बजट सत्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने जेपीसी बनाने की मांग की थी। परंतु सत्र के तुरंत बाद शरद पवार ने कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अदानी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है। उन्होंने जेपीसी जांच की मांग को भी बेकार बताया था और कहा था- पहले भी कई जेपीसी बनी हैं। मैं इनमें हेड भी रहा हूं, लेकिन इसमें बहुमत की ही बात मानी जाती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त कमेटी ज्यादा प्रभावी होगी। इसका रिजल्ट भी निकलेगा। हिंडनबर्ग वैसे भी विदेशी है। हम इसकी रिपोर्ट को इतना महत्व क्यों दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें