जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर गहलोत ने गुलाबी शहर के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐतिहासिक शहर जयपुर का राजस्थान की कला और संस्कृति में एक अद्वितीय स्थान है। जयपुर समृद्ध विरासत के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें इसकी शानदार भव्यता को बनाए रखना हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जयपुरवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डोटासरा ने कहा पर्यटन स्थलों एवं अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए दुनियाभर में मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर ‘गुलाबी नगरी’ के 293वें स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।