जम्मू | Mubashir Azad Joined BJP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता जग जाहिर है और उससे प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के भतीजे मुबश्शिर आजाद ने आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला दिया है। आजाद के भतीजे कांग्रेस से आजाद होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि, मुबश्शिर आजाद गुलाम नबी आजाद के सबसे छोटे भाई लियाकत अली के बेटे हैं।
ये भी पढ़ें:- UP Polls 5th Phase Voting: प्रयागराज में मतदान केन्द्र के पास बम धमाके से अफरा-तफरी, एक की मौत
जमीनी स्तर पर किए दिख रहे पीएम मोदी के विकास कार्य
Mubashir Azad Joined BJP: भाजपा में शामिल होने के बाद मुबश्शिर आजाद ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीनी स्तर पर किए गए विकास कार्यों से बेहद ही प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेतृत्व ने उनके चाचा का अपमान किया है, जिससे उन्हें दुख हुआ और उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ लिया। मुबश्शिर आजाद और उनके समर्थकों का भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी में स्वागत किया।
ये भी पढ़ें:- BCCI हुआ सख्त – विराट के शतक में छायेगी मायूसी
2009 में आजाद के भाई गुलाम अली भी हुए थे भाजपा में शामिल
Mubashir Azad Joined BJP: मुबश्शिर आजाद ने कहा कि, कांग्रेस अंदरूनी कलह में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, उससे उन्हें और आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। आपको बता दें कि, 2009 में नबी आजाद के भाई गुलाम अली भी भाजपा में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- महाराणा प्रताप की लड़ाई स्वाधीनता की थी न कि सत्ता संघर्ष
ये भी पढ़ें:- अयोध्या में नाराज ही नाराज!