ताजा पोस्ट

गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना से संक्रमित

ByNI Desk,
Share
गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना से संक्रमित
नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। आजाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, मेरा कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं होम आइसोलेशन में हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, वे कृपया कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। राज्यसभा में, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू हाल ही में कोविड संक्रमण से उबरे हैं। जबकि कई अन्य सदस्य भी हाल ही में संसद के मानसून सत्र के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आर.पी.एन. सिंह भी इस वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोनावायरस के 63,371 नए मामलों और 895 मौतों के साथ भारत में शुक्रवार को आंकड़ा 73,70,469 पर पहुंच गया। इनमें से, 64,53,779 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, 8,04,528 वर्तमान में सक्रिय हैं जबकि 1,12,161 महामारी के खिलाफ लड़ाई हार चुके हैं।
Published

और पढ़ें