ताजा पोस्ट

जमानत के बाद फिर गिरफ्तार हुए गोखले

ByNI Desk,
Share
जमानत के बाद फिर गिरफ्तार हुए गोखले
नई दिल्ली/अहमदाबाद। तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया है कि पार्टी को परेशान किया जा रहा है। गौरतलब है कि अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को एक ट्विट से संबंधित एक मामले में जमानत दे दी। यह ट्विट उन्होंने मोरबी पुल दुर्घटना को लेकर किया था। लेकिन जमानत मिलते ही मोरबी में दर्ज आचार संहिता भंग करने के मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। मोरबी पुलिस गोखले को मोरबी ले गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित फर्जी खबर फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने मंगलवार को साकेत को गिरफ्तार किया था। सोमवार को गोखले ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी। जब वे उतरे तो गुजरात पुलिस, जयपुर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गुजरात पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले आई थी। गुरुवार को साकेत गोखले की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी नेताओं का एक दल मोरबी के लिए रवाना हो गया है। तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गोखले की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साकेत गोखले को बिना किसी नोटिस या वारंट के गिरफ्तार किया गया है। वहीं गोखले के समर्थन में पांच नेताओं की एक टीम मोरबी पहुंच रही है। इस टीम में डॉ. शांतनु सेन, खलीलुर रहमान, असित कुमार, डोला सेन और सुनील कुमार मंडल हैं।
Published

और पढ़ें