ताजा पोस्ट

Good News! दिल्ली में अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग, सिनेमा हॉल-थियेटर्स चलेंगे 100 फीसदी क्षमता के साथ

Byदिनेश सैनी,
Share
Good News! दिल्ली में अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग, सिनेमा हॉल-थियेटर्स चलेंगे 100 फीसदी क्षमता के साथ
नई दिल्ली | Delhi Corona New Guidelines: दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने लोगों को कोरोना में लगी पाबंदियों में छूट देते हुए उनकी मुश्किलों को आसान कर दिया है। देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद डीडीएमए ने बड़ा फैसला लेते हुए अब शादी समारोह, अंतिम संस्कार और अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों के लिए 1 नवंबर से अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसी के साथ 1 नवंबर से सिनेमा हॉल, थियेटर्स और मल्टीप्लेक्स में अब 100 प्रतिषत दर्शक क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। इसके अलावे DDMA ने दिल्ली में छठ पूजा को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। cienma hall open labour Delhi Corona New Guidelines: DDMA ने सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का निर्देश जारी किया है, लेकिन रेस्टोरेंट, बार, ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल अभी भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे। लेकिन शादी समारोह और अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम में 200 लोगों तक की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद सबकुछ बंद कर दिया गया था। बाद में संक्रमण में कमी के साथ-साथ वापस एक-एक करके लगाई गई पाबंदियों को हटाया गया। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2021: जीत के करीब पहुंच कर वेस्टइंडीज से सिर्फ 3 रन से हारा बांग्लादेश, निकोलस पूरन रहे ‘मैन ऑफ द मैच’ निर्धारित स्थलों पर ही छठ पूजा के आयोजनों की अनुमति डीडीएमए ने त्योहारी सीजन को देखते हुए छठ पूजा के आयोजन को भी अनुमति दे दी है। हालांकि, छठ पूजा का आयोजन यमुना नदी के तट को छोड़कर दिल्ली में निर्धारित स्थलों पर ही किया जा सकेगा। यमुना नदी में किसी भी तरह का आयोजन और पूजन सामग्री को प्रवाहित करने की अनुमति नहीं है। ये भी पढ़ें:- Prashant Kishore को जबाव देते हुए कांग्रेस ने कहा- उन जैसे ‘कंसलटेंट’ को ज्यादा सीरियसली लेना नहीं चाहिए…
Published

और पढ़ें