ताजा पोस्ट

बेपटरी हुई मालगाड़ी, झांसी रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला

ByNI Desk,
Share
बेपटरी हुई मालगाड़ी, झांसी रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला
लखनऊ | Train Accident: रेल यात्रियों को आज सफर में देरी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए है। जिसके चलते कई इस रूट की कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। हालांकि, हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। झांसी रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह ये मालगाड़ी हादसा झांसी रेलवे स्टेशन के पास में हुआ है। इस हादसे में मालगाड़ी के करीब 5 डिब्ब पटरी से उतर गए हैं। जिसने रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया है। इस हादसे की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेल यातायात को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाया जा रहा है। ये भी पढ़ें:- Nusrat Jahan अपनी कातिलाना अदाओं से फैन्स को बना रही दीवाना झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना रेल बहाल हालांकि, मालगाड़ी के इस हादसे के बाद झांसी-कानपुर और आगरा-झांसी-बीना रेल मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा जब तक मार्ग सुचारू रूप से चालू नहीं हो जाता तब तक झांसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान द्वारा यातायात चलाने की व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें:- देश में 576 भाषाओं का मातृभाषा सर्वेक्षण पूरा,‘वेब’ संग्रह की योजना कई पैसेंजर गाड़ियों की आवाजाही रही प्रभावित Train Accident: जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी हादसे के बाद कुछ ट्रेनों की आवाजाही कई घटों तक प्रभावित रही, लेकिन सूचना के बाद कुछ ही घंटों में रेलवे ट्रैक को फिर से दुरूस्त कर दिया गया है। मौके पर कार्य में जुटे अधिकारियों के अनुसार, अभी ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ये भी पढ़ें:- दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’
Published

और पढ़ें