Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी हैदराबाद से दबोचा

Gooogle

Image Credit - Pune Mirror

पुणे | Google Office Bomb Threat: देश बम धमाके की धमकी देकर दहशत फैलाना लोगों ने मजाक बना लिया है। अब आए दिन किसी न किसी जगह से इस तरह की धमकियों की खबर सामने आती रहती है, लेकिन देश की मुस्तैद पुलिस भी ऐसे आरोपियों को आसानी ने नहीं छोड़ती है बल्कि तह तक भी घुसकर उसका पता लगा ही लेती है और कड़ी सजा देती है। ऐसे में अब पुणे में स्थित गूगल के ऑफिस में बम रखे जाने का धमकी भरा फोन आया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को किसी ने फोन कर पुणे के गूगल ऑफिस में बम रखे होने की धमकी देकर दहशत फैलाने का काम किया है। गूगल के अधिकारियों ने तुरंत इस की सूचना पुलिस को दी और मुंबई पुलिस ने पुणे पुलिस के साथ तफ्तीश शुरू की।

नाम और जगह भी बताई धमकी देने वाले ने
आजकल धमकी देने वालों की हिम्मत तो देखिए अपना नाम भी बताते हैं। सोमवार को लैंडलाइन नंबर से धमकी देने वाले शख्स ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर धमकी देने के साथ ही कहा कि वह हैदराबाद में रहता है।

गूगल ऑफिस में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में एक बारगी तो हड़कंप मच गया और पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दी। जिसके बाद जांच-पड़ताल में पुलिस को अभी तक ऑफिस के कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Google Office Bomb Threat: पुलिस ने इस मामले की तह तक पहुंचते हुए आरोपी फोन करने वाले आरोपी शख्स को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की टीम भी तेलंगाना पहुंच गई है और आरोपी को मुंबई लाने की तैयारी में है। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब जब पुलिस आरोपी की जुबान खुलवाएगी अभी पता चल पाएगा कि, आरोपी का इस तरह फोन कर दहशत फैलान का क्या इरादा था।

Exit mobile version