ताजा पोस्ट

खुलासा! गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा गन से निशाना लगाने की करता था प्रैक्टिस, पुलिस के हाथ लगी एयरगन

ByNI Desk,
Share
खुलासा! गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा गन से निशाना लगाने की करता था प्रैक्टिस, पुलिस के हाथ लगी एयरगन
गोरखपुर | Gorakhnath Temple Attack: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले में आरोपी अहमद मुर्तजा से जांच पड़ताल में चैंकाने वाले नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि, अगर मुर्तजा हमला करते हुए मंदिर में दाखिल हो जाता तो किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। गनीमत रही ही गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर उसे अंदर जाने से रोक दिया और दबोच लिया। आपको बता दें कि, गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ है और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पीठ के महंत हैं। ये भी पढ़ें:- अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने नागरिकों की हत्या में लिप्त दो आतंकियों को किया ढेर [caption id="attachment_259175" align="alignnone" width="500"]Gorakhnath Muslim Boy Incident : Image Source : Social Media[/caption] गन से निशाना लगाने की करता था प्रैक्टिस Gorakhnath Temple Attack: जांच एजेंसियों को पूछताछ में पता चला है कि, हमले का आरोपी मुर्तजा अपने घर की छत पर कई कुछ दिनों से एयरगन से निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहा था। पुलिस ने तलाशी के दौरान एयरगन और छर्रे बरामद किए हैं जिसे यूपी एटीएस को सौंप दिया गया हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है कि, मुर्तजा आईएसआईएस से जुड़े वीडियो देखा करता था और कट्टरपंथी मौलाना जाकिर नाइक का फैन था। ये भी पढ़ें:- देश में एक बार फिर बढ़े नए मरीज, आज सामने आए 1086 केस, 71 लोगों की हुई मौत इंजीनियरिंग पास मुर्तजा ने जानी-मानी कंपनियों में किया है काम Gorakhnath Temple Attack:  मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल जांच एजेंसियों को छानबीन में पता चला है कि आरोपी मुर्तजा पढ़ा-लिखा है और उसने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। साथ ही दो कंपनियों में नौकरी भी की है। मुर्तजा ने 2015 में इंजीनियरिंग पास करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम किया था। उसके बाद उसने एस्सार पेट्रोकेमिकल्स कंपनी ज्वाॅइन की थी। ये भी पढ़ें:- गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे, कट्टरपंथियों के संपर्क में था!
Published

और पढ़ें