ताजा पोस्ट

काेरोना वायरस को लेकर सतर्क है सरकार : हर्षवर्धन

ByNI Desk,
Share
काेरोना वायरस को लेकर सतर्क है सरकार : हर्षवर्धन
नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा़ हर्षवर्धन ने कहा है कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है और इन तीनों लोगों की हालत स्थिर है तथा सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। डा़ हर्षवर्धन ने सोमवार को इस संबंध में लोकसभा में दिये एक वक्तव्य में कहा कि भारत में इस वायरस का प्रवेश रोकने के लिए सरकार सीमा क्षेत्रों में काफी सावधानी बरत रही है और खासकर नेपाल सीमा में स्वास्थ्य चौकियां स्थापित की गई है तथा भूटान की मदद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- सपा जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी : मायावती
उन्होंने बताया कि इस बीमारी से चीन में नौ फरवरी तक 37198 लोग संक्रमित हुए हैं और 811 लोगों की मौत हाे चुकी है। यह वायरस अब तक 27 देशों में फैल चुका है और इसके 354 मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही इसे वैश्विक आपदा घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि चीन में इस बीमारी का पता 31 दिसंबर 2019 को लगा था। यह रोग वहां के वुहान प्रांत में फैला था और वुहान से 654 नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। चीन से आने वाले हर भारतीय नागरिक को कड़ी जांच करने के लिए निगरानी मेें रखा जा रहा है और इनकी मनेसर तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला केन्द्रों में रखा गया है। यह बीमारी आपसी संपर्क से फैलती है सरकार इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इसकी दैनिक समीक्षा कर रही है और राज्य सरकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जानकारी साझा की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चीन जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए विशेष यात्रा परामर्श जारी कर दिया गया है और चीनी नागरिकों का भारत आने वाला वीजा अमान्य घोषित कर दिया गया है। चीन का वुहान और हुबेई प्रांत इससे अधिक प्रभावित हैं। हर्षवर्धन ने बताया कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को एक हफ्ते में वेंटीलेटर पर रखना पड़ता और इसकी मृत्यु दर 2़ 1 प्रतिशत है।
Published

और पढ़ें