भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य युवाओं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे।
विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की अगुवायी में भाजपा विधायक विधानसभा परिसर से कुछ दूरी पर एकत्रित हुए और फिर पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे। भाजपा विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और नारे लिखे हुए वस्त्र धारण किए हुए थे।
भार्गव ने मीडिया से कहा कि सरकार ने रोजगार को लेकर अनेक वादे किए थे। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया था। लेकिन इन्हें पूरा नहीं किया गया है। सरकार युवाओं को छल रही है और इन्हीं मुद्दों की ओर विपक्ष सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही है।
इसके पहले कल भाजपा विधायक इसी तरह किसानों के मुद्दों को लेकर पैदल चलते हुए विधानसभा पहुंचे थे। शीतकालीन सत्र मंगलवार को प्रारंभ हुआ है और 23 दिसंबर तक बैठकें प्रस्तावित हैं। हालाकि शनिवार और रविवार को सदन का अवकाश रहेगा।