कारोबार

एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को लौटी बैंक गारंटी

ByNI Desk,
Share
एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को लौटी बैंक गारंटी
नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है। इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। दूरसंचार विभाग का यह कदम सितंबर में सरकार द्वारा दूरसंचार उद्योग के लिए घोषित राहत पैकेज का हिस्सा है। सूत्र ने कहा, भारती एयरटेल के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी की गई है। bank guarantee telecom companies Read also Punjab Assembly Elections से पहले ‘आप’ को झटका, विधायक बोले नहीं लडूंगा चुनाव वही रिलायंस जियो की करीब 2700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पिछले महीने जारी की गई थी। इस बारे में एयरटेल, वीआईएल और जियो से ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर में दूरसंचार कंपनियों के लिये प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया था। विभाग के संशोधित नियमों के तहत दूरसंचार लाइसेंस के लिए प्रत्येक सेवा को लेकर 44 करोड़ रुपये तक की प्रदर्शन गारंटी देनी होगी। जबकि पुराने नियम के तहत यह गारंटी 220 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, दूरसंचार परिचालकों को अब प्रति सर्किल अधिकतम 8.8 करोड़ रुपये की वित्तीय गारंटी देनी होगी जो पहले 44 करोड़ रुपये थी।
Published

और पढ़ें