ताजा पोस्ट

सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए निजी गाड़ियों को इजाजत दे: राउत

ByNI Desk,
Share
सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए निजी गाड़ियों को इजाजत दे: राउत
मुंबई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर ले जाने के लिए निजी गाड़ियों को अनुमति देनी चाहिए। प्रवासी मजदूरों के अपने गृह नगर पैदल जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए राउत ने कहा कि वे बीमार पड़ रहे हैं और उनमें से कुछ की मौत भी हो गई है। राउत ने ट्वीट किया, मजदूर वर्ग पैदल ही घर वापस जा रहा है। यह अच्छी तस्वीर पेश नहीं करता है। उनके बच्चे उनके साथ हैं। रेलवे उनके लिए ट्रेनें चलाने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार को निजी गाड़ियों को चलाने की इजाजत देनी चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कहा, लोग पैदल जाने के कारण दौरान बीमार पड़ रहे हैं। कुछ की तो मौत भी हो गई है। फिर भी उनका पैदल जाना नहीं रुका है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लौटने के दौरान रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी।
Published

और पढ़ें