nayaindia प्रवासी मजदूरों के खानपान का उचित प्रबंध करें सरकार: मायावती - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

प्रवासी मजदूरों के खानपान का उचित प्रबंध करें सरकार: मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूरों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि सरकार को लाकडाउन से पीड़ित इन श्रमिकों को भरपेट खाना मुहैया कराने के साथ इनकी जल्दी घर वापसी का इंतजाम करना चाहिये।

मायावती ने ट्वीट किया केन्द्र और सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ खासकर लाचार लाखों गरीब मजदूर प्रवासियों को पेट भर खाना उपलब्ध कराये वरना भूख से तड़पते ये लोग कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाकर घातक कोरोना बीमारी से बच पायेंगे। सरकारी गोदामों का गल्ला आखिर किस दिन काम आएगा।

उन्होने कहा वैसे बेहत्तर तो यही होगा कि सरकारें लाॅकडाउन से पीड़ित इन लाखों मज़लूम व मजबूर लोगों की जल्दी से जल्दी उचित व्यवस्था करके इन्हें इनके घरों में सुरक्षित भिजवाये तथा इनको जीने के लिए फौरी तौर पर इनकी कुछ आर्थिक मदद भी जरूर करे। बसपा की पुनः यह माँग है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहर काम करने वाले और वहीं फंसे रह गए प्रदेशवासियों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया था। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार हरियाणा से अब तक 2224 प्रवासी मजदूर 82 बसों से लाए जा चुके हैं। सभी को इनके घर भेजने से पहले क्वरंटाइन कर दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − two =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
उज्ज्वला योजना सब्सिडी जारी रहने से लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगीः मोदी
उज्ज्वला योजना सब्सिडी जारी रहने से लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगीः मोदी