लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के उत्तर प्रदेश में बढ़ते मामलों के प्रति चिंता का इजहार करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने और कोविड अस्पतालों की सुविधाओं पर ध्यान देने की मांग की है।
मायावती ने ट्वीट किया देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के दिन-प्रतिदिन बढ़ने से यहाँ की जनता जिस प्रकार से काफी चिन्तित व त्रस्त है,
उसके मद्देनजर कोरोना टेस्टिंग, अस्पतालों में सुविधा व कोविड केन्द्रों की साफ-सफाई आदि पर सरकार तुरन्त उचित ध्यान दे, बीएसपी की यह मांँग है। गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक पखवाड़े के दौरान कोरोना संक्रमित नये मरीजों की तादाद में ढाई गुने तक का इजाफा हुआ है।
इस बीच हालांकि कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी बढ़ी है और कल तक यह क्षमता 50 हजार नमूने प्रति दिन की हो चुकी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिये टेस्टिंग क्षमता को एक लाख प्रति दिन करने की कार्ययोजना पर काम किया जाये। गौरतलब है कि योगी सरकार के छह मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।