ताजा पोस्ट

तेल से मिले लाभ को जनता में बांटे सरकार: कांग्रेस

ByNI Desk,
Share
तेल से मिले लाभ को जनता में बांटे सरकार: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पेट्रोल- डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत कम हैं और केंद्र सरकार इससे लगातार लाभ अर्जित कर रही है लेकिन तेल से हुए फायदे का हिस्सा लोगों को देने की बजाय पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने  यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ईंधन से अत्यधिक लाभ अर्जित कर रही है। उसके इस लाभ में लगातार इजाफा हो, इसके लिए आए दिन तेल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। तेल के दाम बढ़ने से सभी वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं और आम आदमी महंगाई से इसी वजह से बेहाल हो रहा है। सरकार तेल से लाखों करोड़ रुपये की बचत कर रही है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है लेकिन जनता को तेल के दाम बढ़ाकर लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में पेट्रोल की दर दिल्ली में 71 रुपए 41 पैसा थी जो इस साल जून में बढ़कर 75 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर की दर पर है यानि पेट्रोल के दाम में पांच प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है। ध्यान देने की बात यह है कि 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 106 डालर प्रति बैरल थे जो गिरकर आज 38 डालर प्रति बैरल पर हैं। इसका मतलब यह हुआ कि सरकार तेल से कमाई कर रही है और आम लोगों को लूटा जा रहा है। सरकार तेल से रिकाॅर्ड कर वसूल रही है और लोगों की जेब पर हमला कर रही है। सिब्बल ने कहा कि भारत में ईंधन पर सबसे अधिक 69 प्रतिशत कर लगाया जाता है और कर की यह दर दुनिया में विकसित और विकासशील देशों की तुलना में ज्यादा ही नहीं बल्कि बहुत अधिक है। यह दर कम होनी चाहिए थी क्योंकि हमारे यहां 80 करोड़ से अधिक आबादी गरीब है। बंगलादेश, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान जैसे देशों में ईंधन के दाम भारत की तुलना में बहुत कम है। सरकार देश के गरीब पर बोझ डाल रही है और उनकी कमाई में सेंध लगाकर अपनी कमाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास आय के साधन नहीं हैं। सरकार ने काॅरपोरेट घरानों को करों में राहत देकर अपनी कमाई कम कर दी है और अब उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है इसलिए वह जनता को लूट रही है और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है।
Published

और पढ़ें