nayaindia मजदूरों पर पुलिस ज्यादती रोके सरकार : मायावती - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

मजदूरों पर पुलिस ज्यादती रोके सरकार : मायावती

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों पर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने ट्वीट किया देश में जारी जबर्दस्त लाॅकडाउन के दौरान जनउपेक्षा एवं जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है।

गौरतलब है कि लाकडाउन के दौरान बड़ी तादाद में श्रमिक दिल्ली बार्डर पार कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल पड़े थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रमिकों के लिये बसो का इंतजाम किया गया था और उनके ठहरने और भोजन पानी का इंतजाम किया गया।

मायावती ने इससे पहले लाकडाउन से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किये गये आर्थिक पैकेज की तारीफ की थी और कहा था कि अपने-अपने घरों को वापस लौटने को मजबूर लोगों को इधर-उधर बेसहारा भटकने देने के बजाए उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाये।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
नीतीश की पार्टी के सांसद परेशान
नीतीश की पार्टी के सांसद परेशान