ताजा पोस्ट

मान मामले की जांच कराएगी सरकार

ByNI Desk,
Share
मान मामले की जांच कराएगी सरकार
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के शराब के नशे में होने की वजह से जहाज से उतार दिए जाने के कथित मामले की केंद्र सरकार जांच कराएगी। नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वे इन आरोपों पर गौर करेंगे कि नशे में होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था। सिंधिया ने जोर दिया कि तथ्यों को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वे नशे में थे। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है। इसका संज्ञान लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम से इतर मंगलवार को कहा- यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें। यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह ब्योरा पेश करे। मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है। मान जर्मनी की आठ दिवसीय यात्रा से सोमवार को लौटे। मंगलवार को उनकी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान को बदनाम करने के लिए इस तरह की बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मान का कार्यकाल बेदाग रहा है।
Published

और पढ़ें