नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने सरकारों को लेकर बेहद तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने शुक्रवार को एक केस की सुनवाई के दौरान कहा कि आजकल देश में जजों को बदनाम करने का एक नया चलन शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस ने कहा कि सरकारों ने जजों का बदनाम करना शुरू कर दिया है, यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा- पहले हम निजी पार्टियों को ऐसे हथकंडे अपनाते हुए देखते थे, अब ये चीजें रोज देखने को मिल रही हैं। हालांकि उन्होंने किसी खास घटना या किसी खास सरकार का नाम नहीं लिया। Governments defaming the judges
Read also भारत की श्रीलंका, पाक जैसी नहीं बल्कि अफ्रीकी देश जैसी दुर्दशा!
चीफ जस्टिस ने यह टिप्पणी उस समय की जब उनकी अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी। हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रधान सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दायर मुकदमा खारिज कर दिया था। इस मामले की सुनवाई कर रही बेंच में जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली भी शामिल थे।