ताजा पोस्ट

चीन से सीमा विवाद पर सरकार का जवाब

ByNI Desk,
Share
चीन से सीमा विवाद पर सरकार का जवाब
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीमा पर चीन के साथ बने गतिरोध को लेकर शुक्रवार को जवाब दिया। सरकार ने कहा कि दोनों देशों को वास्तविक नियंत्रण रेखा, एलएसी का कड़ाई से पालन करना चाहिए और उसका सम्मान करना चाहिए। सरकार ने शुक्रवार को संसद में इस बारे में जवाब दिया। गौरतलब है कि चीन के साथ पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध चल रहा है। border dispute with China चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद मामले में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बयान दिया और कहा है कि दोनों पक्षों को कड़ाई से एलएसी का पालन और सम्‍मान करना चाहिए। सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि उसने चीन के नए पुल पर ध्‍यान दिया है। सरकार ने आगे कहा- पूर्वी लद्दाख में पैगोंग लेक पर बना चीन का पुल अवैध क्षेत्र में बनाया जा रहा है और हम दूसरे देशों से भी भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्‍मान करने की उम्मीद करते हैं। Read also पांच लाख से ज्यादा मौतें पिछले दिनों इस पुल की सेटेलाइट से ली गई तस्वीर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि यह पुल अवैध तरीके से कब्जाई गई भारत की जमीन पर बनाया जा रहा है। यह पुल पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर चीनी सेना के फील्ड बेस के ठीक दक्षिण में स्थित है। बताया जा रहा है कि इस पुल की लंबाई अब चार से मीटर से ज्यादा हो गई है। पुल बन जाने से इस क्षेत्र में चीन को अच्छी खासी सामरिक बढ़त हासिल हो जाएगी।
Published

और पढ़ें