भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ली।
राज्य की प्रभारी राज्यपाल बनाए जाने के बाद आनंदी बेन पटेल विशेष विमान से लखनऊ से भोपाल पहुंचीं। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद राजभवन के संदीपनि भवन में आयोजित समारेाह में उन्होंने प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली।
राज्यपाल लालजी टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके अवकाश पर होने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश की राज्यपाल के पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।