जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शब-ए-बारात पर राज्य के मुस्लिम भाइयों को पैगाम दिया है कि शब ए बारात के महत्वपूर्ण दिवस पर खुदा की इबादत घरों में ही रह कर करनी है।
मिश्र ने कहा कि इस पावन दिवस पर अल्लाह से क्षमा मांगना पुनीत कार्य होता है। सभी लोग घर पर रहकर इस त्यौहार को मनायें। अल्लाह से दुआ मांगें कि देश एवं प्रदेश जल्द ही कोरोना से मुक्त हो।
उन्होंने कहा कि राज्य की खुशहाली के लिए इबादत करें। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी को मिल-जुल कर प्रयास करें। एकजुटता से किए गए प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकेगी।