नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को 7,660 करोड़ रुपये की लागत से 780 किलोमीटर
हरित राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल
की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने 7,660 करोड़ रुपये की लागत से
780 किलोमीटर हरित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के निर्माण को मंजूरी दे दी।”
परियोजना पुनर्वास और विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन से संबद्ध है। कुल 780
किलोमीटर की परियोजना हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से जुड़ी है।