कारोबार

जुलाई का जीएसटी एक लाख 16 हजार करोड़

ByNI Desk,
Share
जुलाई का जीएसटी एक लाख 16 हजार करोड़
GST collection 116393 crore नई दिल्ली। जून के महीने में वस्तु व सेवा कर, जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से नीचे आने के बाद अगले ही महीने फिर इसमें बड़ी तेजी आई है। जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख 16 हजार करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। जुलाई में एक लाख करोड़ से नीचे आने से पहले लगातार आठ महीने तक एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर रहा था। एक अगस्त को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में जीएसटी कलेक्शन एक लाख 16 हजार 393 करोड़ रुपए रहा है। जून में यह आंकड़ा 92,849 करोड़ रुपए रहा था। Read also कंधार हवाईअड्डे पर रॉकेट से हमला जुलाई में जीएसटी के कुल संग्रह का डाटा एक साल पहले के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले देश में कोरोना की दूसरी लहर से लागू राज्यों में लागू लॉकडाउन की वजह से कलेक्शन का आंकड़ा जून में आठ महीने बाद एक लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में ढील से जुलाई में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपए के पार निकला है। इससे इकोनॉमी में तेजी से रिकवरी साफ तौर पर देखी जा सकती है। वित्त मंत्री ने कहा कि आगे भी जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। Indian currency Read also असम-मिजोरम के मुख्यमंत्रियों ने की पहल वित्त मंत्रालय के मुताबिक कुल जीएसटी कलेक्शन में केंद्र सरकार का हिस्सा यानी सीजीएसटी का हिस्सा 22,197 करोड़ रुपए, राज्यों का हिस्सा यानी एसजीएसटी 28,541 करोड़ रुपए, एकीकृत यानी आईजीएसटी का 57,864 करोड़ रुपए और उपकर का हिस्सा 7,790 करोड़ रुपए रहा। इस बीच सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। अब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करने वाले जीएसटी करदाता अपने सालाना रिटर्न को खुद ही अभिप्रमाणित कर सकेंगे। बहरहाल, जीएसटी कलेक्शन का यह आंकड़ा एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच का है। इस दौरान टैक्स से जुड़ी कई रियायतें दी गई हैं। इसमें आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को 15 दिनों तक बढ़ाया जाना भी शामिल है। इसके अलावा ब्याज दरों में कटौती भी की गई है। सरकार अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में और तेजी की उम्मीद कर रही है। GST collection 116393 crore
Published

और पढ़ें