ताजा पोस्ट

गुजरात चुनाव 2022 संपन्न, दूसरे फेज की वोटिंग समाप्त, अब 8 दिसंबर को खुलेगा किस्मत का ताला

ByNI Political,
Share
गुजरात चुनाव 2022 संपन्न, दूसरे फेज की वोटिंग समाप्त, अब 8 दिसंबर को खुलेगा किस्मत का ताला
अहमदाबाद | Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का घमासान आज सोमवार को शांत हो गया है। अब बारी है तो उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले की। गुजरात में आज सुबह 8 बजे शुरू हुई दूसरे चरण की वोटिंग शाम 5 बजे पूर्ण हो गई। दूसरे फेज में विधानसभा की कुल 182 में से 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज हुए मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है जिसका खुलासा 8 दिसंबर को होगा। गुजरात चुनाव के दूसरे फेज में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है। ये भी पढ़ें:- गुजरात में वोटिंग के बीच ’आप’ उम्मीदवार को एटीएस ने किया गिरफ्तार सभी पार्टियों ने झौंकी जान इस चुनाव के लिए कई महीनों पहले से ही सभी पार्टियों के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी थी और जमकर चुनाव प्रचार किया था। गुजरात में भाजपा 27 साल से राज्य की सत्ता में जमी हुई है। ऐसे में भाजपा को उखाड़ने के लिए इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी यहां अपनी पूरी ताकत झौंकी है। वहीं बीजेपी ने भी इस बार सत्ता में काबिज रहने के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी और खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने यहां ताबड़तोड़ रैलियां कर फिर से कमल खिलाने का प्रयास किया है। ये भी पढ़ें:-    दीदी ने फिर साधा PM Modi पर निशाना कहा- वोटिंग के दिन रोड़ शो गलत! ये भी पढ़ें:- जी-20 वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट हो : अमिताभ कांत
Published

और पढ़ें