नई दिल्ली | Gujarat Polls Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जहां भाजपा अपने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करती दिख रही है वहीं असदुद्दीन ओवैसी के लिए बेहद ही बुरी खबर भी सामने आई है। गुजरात में अब तक के रुझानों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का खाता तक खुलता नहीं दिख रहा है। एआईएमआईएम के हालात तो इतने खराब है कि, पार्टी के वोटों का प्रतिशत नोटा से भी कम हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर में टूटा आजम का तिलिस्म: भाजपा ने लहराया परचम
गुजरात में अब तक के रुझानों में एआईएमआईएम केवल 0.33 प्रतिशत वोट हासिल कर पाई है। जबकि नोटा को 1.60 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं। ऐसे में पार्टी के लिए इससे बड़ी फजीयत और क्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में, नेता चयन पर फैसला
बता दें कि, गुजरात के सभी 182 विधानसभा सीटों पर मतगणना का काम अभी जारी है। हालांकि अब कई सीटों का परिणाम भी आ चुका है। जिसमें भी भाजपा ने ही बाजी मार रखी है। अभी तक रूझानों को देखते हुए तो लग रहा है कि गुजरात में बीजेपी 150 का आंकड़ा पार करेगी, जबकि कांग्रेस 20 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी। रही बात आम आदमी पार्टी की तो आप को भी इक्का दुक्का सीट मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें:- गुजरात चुनाव में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के चेहरे इसुदान गढ़वी की हार
आपको बता दें कि, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी इस बार गुजरात चुनाव को लेकर बड़े उत्साहित थे और कई सीटों पर जीत का दांवा भी कर रहे थे। इसके लिए ओवैसी ने गुजरात में बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार भी किया था। लेकिन फिर भी मात खा गए।
ये भी पढ़ें:- महबूबा ने अनंतनाग जिले में सरकारी आवास खाली किया
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ही पिछड़ गई एआईएमआईएम
Gujarat Polls Result 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के सभी उम्मीद वार मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भी बेहद पीछे चल रहे है। जिनका जीतने का तो कोई चांस ही नहीं दिख रहा है। ऐसे में गुजरात में एआईएमआईएम को कोई सीट मिलना मुश्किल लग रहा है।