ताजा पोस्ट

Guwahati-Bikaner Rail Accident में मृतकों की संख्या 9 पहुंची, रेल मंत्री आज पहुंच रहे घटनास्थल

ByNI Desk,
Share
Guwahati-Bikaner Rail Accident में मृतकों की संख्या 9 पहुंची, रेल मंत्री आज पहुंच रहे घटनास्थल
नई दिल्ली | Guwahati-Bikaner Rail Accident: मंकर संक्रांति से पूर्व गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हुए गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रेल हादसे में मृतकों की संख्या अब 9 पहुंच गई है, जबकि 36 घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे। आज शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल हादसे के घटनास्थल का दौरा करने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति पर देश में मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा केस, 315 की मौत, एक्टिव केस हुए 12 लाख 72 हजार 73 बोगियों में फंस गए थे यात्री  Guwahati-Bikaner Rail Accident: ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं, जबकि 4 बोगी पूरी तरह से पलट कर एक दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे में कई यात्री बोगियों में फंस गए थे। जिसके बाद राहत-बचार्य कार्य के दौरान कम से कम 50 घायलों को बचाया गया। हादसे के बाद NDRF की दो टीमें मौके पर पहुंची थी और लोगों को बचाने का कार्य किया था। हादसे में घायल हुए लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मोइनागुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें:- मकर संक्रांति से एक दिन पहले राजस्थान में फिर फूटा कोरोना बम, नए मामलों के साथ मौतों का भी बढ़ा आंकड़ा हादसे में मृतकों के परिवार को 5 लाख का ऐलान इस भीषण रेल दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसी के साथ रेल मंत्रालय ने ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख इसके अलावा मामूली जख्मी हुए लोगों को 25 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ये भी पढ़ें:- Guwahati-Bikaner Express : लगतार बढ़ रही है मृतकों की संख्या, सीएम गहलोत ने भी जताया दुख…
Published

और पढ़ें